खबर लहरिया चुनाव विशेष क्या सच में आप सरकार बदलना चाहते हैं? राजनीति, रस, राय

क्या सच में आप सरकार बदलना चाहते हैं? राजनीति, रस, राय

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ मीरा देवी, खबर लहरिया की ब्यूरो चीफ। मेरे शो राजनीति रस राय में आपका बहुत बहुत स्वागत है। एक बार फिर से हाजिर हूँ मैं, आपके साथ राजनीति की चर्चा को लेकर। कैसे हैं सब और बताइए दिवाली कैसे रही। शोसल मीडिया में देखकर ऐसा लग रहा है कि अब लोग चुनाव आने से पहले ही सब कुछ बदल देंगे। बात करते हैं बदलाव की लेकिन चुनाव के नतीजे देख कर लगता नहीं कि कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है। अभी मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ही देख लीजिए।

कोविड-19 के चलते तीन विधायक और एक सांसद की मौत के बाद उन सीटों में हाल में ही चुनाव हुए। तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें एक सीट कांग्रेस तो तीन सीट बीजेपी के पाले चली गईं। इन चारों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य रूप से मुकाबला देखने को मिला। चार सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था राज्य में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 2 नवम्बर को चुनाव नतीजे सामने आये।

ये भी देखें – पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, टीकमगढ़: विधायक पद के उपचुनाव की तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर

सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की वापसी हो गई। कांग्रेस की कल्पना वर्मा लगभग 12 हजार वोटों से जीत गई हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जीत कांग्रेस की हुई। जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से जीत गईं हैं। जबकि यहां पर विधायक कांग्रेस पार्टी के थे।

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है। उन्होंने 15687 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने 81 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेसी प्रत्याशी को हरा दिया है।

ये भी देखें – बिहार पंचायत चुनाव 2021 : प्रत्याशी तैयार, कौन लौटेगा घर वापस, किसके गले में जीत का हार?

इन नतीजों को देखकर मुझे तो लगता है कि लोगों को सोशल मीडिया में आकर ये सब कहने की जरूरत नहीं है। चाहे वह पार्टी विरोधी हों और चाहे समर्थक। हमारी तो अक्सर बातचीत लोगों से चुनाव के मामले में और सरकार बदलाव को लेकर होती है तो ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि वह सरकार बदलना चाहते हैं और वह बदलाव की ओर हैं। क्या सही में आप सरकार बदलना चाहते हैं? क्या आप पार्टी का बदलाव चाहते हैं? पार्टी के विपक्ष और सपोर्ट के लोगों से भी यह सवाल का जवाब चाहती हूं, क्या हैं आपके जवाब? मुझे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए।

साथियों इन्हीं विचारों के साथ मैं लेती हूं विदा, अगली बार फिर आउंगी एक नए मुद्दे के साथ। अगर ये चर्चा पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। लाइक और कमेंट करें। अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। बेल आइकॉन दबाना बिल्कुल न भूलें ताकि सबसे पहले हर वीडियो का नोटिफिकेशन आप तक पहुंचे। अभी के लिए बस इतना ही, सबको नमस्कार!

ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : सरकार के काम से जनता खुश नहीं, मुफ्त सामान के ज़रिये पार्टियां कर रहीं जनता को लुभाने की कोशिश

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)