खबर लहरिया चुनाव विशेष पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, टीकमगढ़: विधायक पद के उपचुनाव की तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर

पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, टीकमगढ़: विधायक पद के उपचुनाव की तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रिजेन्द्र सिंह राठौर की कोरोनाकाल में मौत हो गई थी, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में उपचुनाव किया जा रहा है, जिसमें दो प्रत्याशी खड़े है। यहाँ तीस अक्टूबर को मतदान होना है और दोनों ही प्रत्याशियों की तरफ से खूब प्रचार प्रसार हो रहा है।

इसी क्षेत्र में टीकमगढ़ ज़िले का ग्राम पंचायत दिगौड़ा भी आता है। यहाँ के रहने वाले चिंतामन केवट ने बताया है कि उनके गाँव की आबादी लगभग पांच सौ है, जहां पर सभी रैकवार समुदाय के लोग रहते हैं।

ये भी देखें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, क्या थी लोगों की राय ?

उन्होंने बताया कि हर बार चुनाव आता है और नेता लोगों से वोट मांगने आते हैं और बड़े-बड़े वाडे करके जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई जनता की बात नहीं सुनता।

लोगों का कहना है कि उनके गाँव में न ही सड़कें बनी हैं, न ही पानी की सही व्यवस्था है। बच्चों की शिक्षा के लिए भी गाँव में कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यह लोग बस यही चाहते हैं कि अब जो भी नेता आये वो उनके गाँव में विकास लाये।

ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : सरकार के काम से जनता खुश नहीं, मुफ्त सामान के ज़रिये पार्टियां कर रहीं जनता को लुभाने की कोशिश

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)