खबर लहरिया जिला बांदा : दहीनवारा संस्कार में गए लोगों की मौत का मामला आया सामने

बांदा : दहीनवारा संस्कार में गए लोगों की मौत का मामला आया सामने

बांदा: 25 मई दिन मंगलवार को बिसंडा थाना के ओरन कस्बे में पुराने पेट्रोल पंप के पास करीब दिन के बारह बजे एक भयंकर सड़क हादसे में 7-8 लोगों की मौत हो गई जिसमें सभी महिलाएं ही हैं। कई लोगों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है। टैक्टर में करीब 27 लोग सवार थे। कमासिन क्षेत्र के गांव दलपा पुरवा से दाहिनवारा समारोह कार्यक्रम करने के बाद सहेवा गांव अपने घर वापस लौट रहे थे।

ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र, कुमार के अनुसार हादसे की वजह बगल से मिट्टी भरकर निकल रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्राली खाईं में जा गिरी। ओरन रोड पर बाघा गांव के पास दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चार लोगों की मौत हो गई। पन्द्रह से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही बिसंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में सभी को बिसंडा पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 15-20 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया जिसमें से पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 35 लोग सवार थे।

सहेवा गांव निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग कमासिन ब्लाक के गांव दलपा पुरवा से दहीनवारा संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। महेंद्र प्रताप सिंह चौहान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने जब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी तब तक चार ही महिलाओं की मौत हुई थी। शाम होते होते सात से आठ मौते हो गईं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।