खबर लहरिया कोरोना वायरस पन्ना: इस गाँव में बिजली का कोई निर्धारित समय नहीं, रुके पड़े काम

पन्ना: इस गाँव में बिजली का कोई निर्धारित समय नहीं, रुके पड़े काम

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में रहने वाले ग्रामीण इस समय भारी बिजली की समस्या का सामना कर रहे हैं। दिन में 24 घंटो में से सिर्फ 10 घंटे ही बिजली दी जाती है। जितने समय बिजली रहती है उतने समय वोल्टेज भी बहुत कम होता है। जिसकी वजह से लोग न तो पानी भर पाते हैं और न ही चक्की चला पाते हैं।

ग्राम पंचायत कुंवरपुर में रहने वालों के अनुसार गाँव में तीन दिन से लाइट नहीं है। जिसकी वजह से वह लोग घर में रौशनी करने के लिए ₹60 प्रति लीटर के हिसाब से मिट्टी का तेल खरीदकर लेकर आये हैं क्यूंकि बरसात में लोगों को कीड़े-मकौड़े का बहुत खतरा होता है। बहादुरगंज ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहां सिर्फ एक ही चक्की लगी हुई है। जहां नज़दीक के गाँवों से लोग आटा,धनिया, हल्दी पिसवाने आते हैं। लेकिन बिजली न होने की वजह से लोगों को अपने काम करवाने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।

गांव वालों ने बताया कि 4 घंटे दिन में और 4 घंटे रात में लाइट दी जाती है। जिसका कोई निर्धारित समय भी नहीं है। यहां सैकड़ों लोग आते हैं लेकिन समय से उनका काम नहीं हो पा रहा है। दूसरी और लॉकडाउन की वजह से कड़ाई भी की गयी है। अजयगढ़ ब्लॉक के बिजली विभाग के अधिकारी जे ई सुखदेव देसाई से जब हमने फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

फिर हमने बिजली विभाग के कर्मचारी से बात की। उन्होंने कहा कि गांव में मोटर और चक्की चलाने के लिए बिजली 10 घंटे दी जाएगी। इस समय में आंधी तूफान बारिश जैसा मौसम चल रहा है। जिसके वजह से बिजली बाधित हो जाती है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।