खबर लहरिया Blog चित्रकूट : चार दिनों से नहीं आयी बिजली, दैनिक कार्यों में हो रही परेशानी

चित्रकूट : चार दिनों से नहीं आयी बिजली, दैनिक कार्यों में हो रही परेशानी

लगातार बारिश होने से चित्रकूट के कई गाँवो में चार दिनों से बिजली नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम में परेशानी हो रही है।

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ क्षेत्र के कुछ गांव इस भीषण गर्मी में बिजली न होने के कारण एक-एक बूंद पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। इसके साथ ही बिजली की सप्लाई न होने की वजह से लोग अंधेरे में खाना बनाने और खाने को मजबूर हो चुके हैं।

जनपद चित्रकूट में कम से कम 20 घंटे से बिजली नहीं आयी है। जनपद चित्रकूट मऊ पावर हाउस मंडौर फीडर पावर सप्लाई से जुड़ा हुआ है। बिजली न होने से ग्राम पंचायत मवई के लोग अँधेरे में ही भोजन बना रहे हैं। लोगों को पानी भरने में भी काफ़ी परेशानी हो रही है। बिजली न होने की वजह से सरकारी ट्यूबवेल से सप्लाई का पानी भी नहीं भरा जा सकता। जब भी बारिश होती है तो बिजली की कमी देखी जाती है। यह समस्या सिर्फ अभी की नहीं है बल्कि पहले से है। लोगों को हमेशा ही बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।

बिजली न होने से नहीं भर पाते पानी

मवई कला मजरा बरमबाबा का पुरवा की रहने वाली आरती, सुमन, अनिल का कहना है कि लगभग चार दिन से बारिश हो रही है। तीन दिनों से बिजली नहीं दी गयी है। 24 घंटे में मुश्किल से दो घंटे बिजली आती है। इसमें न तो कोई चैन से सो सकता है और न ही पानी भर पाता है। बिजली न होने की वजह से हैंडपंप से पानी भरना पड़ता है। जिससे उन्हें ज़ुखाम या अन्य बीमारी होने का डर रहता है।

इसी तरह से बरबार गांव मे भी बिजली नहीं है। यहां के रजोल,सीमा,सरोज का कहना है कि इस समय गांव में बिजली पता नहीं कहां गायब हो जाती है। लोगों के फोन चार्ज भी नहीं हो पाते। कहीं कोई ज़रूरी बात करनी हो तो वह भी फोन चार्ज न होने की वजह से नहीं कर पाते। गर्मी के समय बिजली न होने की वजह से रात भर सोने के लिए बेना ( हवा के लिए बनाया गया हाथ पंखा) चलाना पड़ता है। बारिश हो या नहीं, हर समय उन्हें बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि हर महीने तो बिजली का बिल आ जाता है। लेकिन गाँव में सही से बिजली नहीं दी जाती।

गांव कोलमजरा मजरा संतनगर में भी चार दिनों से बिजली नहीं आयी है। लोग पानी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली का कोई अता-पता नहीं है और कोई देखने भी नहीं आया।

जल्द दी जाएगी बिजली – मऊ बिजली विभाग

मऊ बिजली विभाग के जेई ईश्वर सिंह यादव का कहना है कि बारिश होने की वजह से तार टूट गए हैं। लगातार बारिश हो रही है इसलिए बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही। जल्द ही हर गाँव में बिजली की सप्लाई मुहैया कराई जाएगी।

बिजली की समस्या सिर्फ बरसात ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी लोगों को झेलनी पड़ती है। आज व्यक्ति का हर काम बिजली पर निर्भर करता है। यहां सवाल यह है कि बिजली विभाग लोगों की समस्याओं का निपटारा कब तक करती है।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए सुनीता देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।