खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: सूखे पड़े तालाब, प्यासे मर रहें मवेशी

चित्रकूट: सूखे पड़े तालाब, प्यासे मर रहें मवेशी

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव छिवलहा यहां दो तालाब है दोनो सूखे पड़े हैं। अन्ना जानवर और आदमी पानी लिए इधर-उधर भटकते रहते है यदि जानवर पानी नही पाते उनकी मौत भी हो जाती है। जो जानवर घर मे बाधे है उनके लिए भी समस्या होती है जिस दिन सप्लाई पानी नही आता तो औरते एक किलो मीटर दूरी पानी लाने जाती है। जो घर पे भैस है उनको नहलाने के भटकना पडता है।

यदि तालाब में पानी होता तो जानवर भी पी लेते और हम लोग कपड़ा भी धुल लेते आधा काम तालाब के पानी हो जाता है। हर साल ट्यूवबेल से भरा दिया जाता रहा है इस बार पता नही क्यो नही भराया है। यहा दो तालाब है दोनो के स्थिति एक जैसे है दोनो तालाब मे इस समय एक बूंद पानी नही है। जानवर जीव-जंतु सब को पानी के लिए सुविधा हो जाये पर कोई गांव के लिए ध्यान ही नही देता है। क्या समास्या गांव मे चल रहा है कभी कभी गांव मे सप्लाई पानी नही आता तो पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है। हर गांव के तालाब मे पानी भरवा दिया जाये तो जानवर और जीव जन्तू को राहत हो जाये।

मऊ ब्लॉक के एडिओ पंचायत सन्तोष का कहना है मैंने अपने तरफ से सभी 56 सचिव को पानी भराने का आदेश कर दिया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।