खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : प्रसूति महिलाओं को नहीं मिला बेड, ज़मीन पर लेटाया

छतरपुर : प्रसूति महिलाओं को नहीं मिला बेड, ज़मीन पर लेटाया

छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में बेड की काफ़ी कमी देखी गयी। अस्पताल में बेड की कमी होने की वजह से डिलीवरी के लिए आई महिलाओं को बेड नहीं मिलता। इसका परिणाम यह होता है कि महिलाओं के पास ज़मीन पर लेटने के आलावा और कोई रास्ता नहीं होता। ऐसे में नवजात बच्चों को निमोनिया हो जाता है।

ये भी देखें – मध्यप्रदेश : गोद में छोटे भाई का शव लिए घंटो सड़क किनारे बैठा रहा 8 साल का बच्चा, अस्पताल से नहीं मिली एम्बुलेंस

Chhatarpur news, Maternity women did not get beds in district hospital, forced to lay on the ground

       जिला अस्पताल में बेड न होने से प्रसूति महिलायें ज़मीन पर ही चादर बिछाकर बैठीं 

मरीज़ों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि बेड इतने ज़्यादा गंदे होते हैं कि वह लोग बैठना ही नहीं चाहते। पहले बेड खाली नहीं मिलता और फिर गंदगी और बदबू ने भी अलग से परेशानी बढ़ाई हुई है।

Chhatarpur news, Maternity women did not get beds in district hospital, forced to lay on the ground

                        जिला अस्पताल में बेड की कमी से कॉरिडोर में बैठे हुए मरीज़

खबर लहरिया ने इस बारे में सीएमएचओ डॉ. लखन लाल तिवारी से बात की। उनका कहना था कि इन दिनों मौसमी बिमारियों की वजह से मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है। इसी वजह से बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आगे बताया कि राज्य सरकार ने 100 बेड का मैटरनिटी हॉस्पिटल स्वीकृत किया है। जल्द ही मैटरनिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और समस्या का भी निवारण हो जाएगा।

ये भी देखें – पुलिस कर्मियों के लिए खोला गया अस्पताल: छतरपुर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke