खबर लहरिया खेती छतरपुर: ग्रामीणों से खाली करवाई जा रहीं पट्टे की ज़मीनों पर कार्यवाही की मांग

छतरपुर: ग्रामीणों से खाली करवाई जा रहीं पट्टे की ज़मीनों पर कार्यवाही की मांग

जिला छतरपुर के चंदपुरा गाँव में ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उन्हें उनकी ज़मीनों से हटाने की धमकी दे रही है। इस गाँव में रहने वाले ज़्यादातर परिवार आदिवासी हैं और इन्हें लगभग 10-12 साल पहले चंदपुरा गाँव में सरकार द्वारा पट्टे की ज़मीनें दी गई थीं। लोगों का कहना है कि जब उन्हें यह ज़मीनें मिली थीं तब उनसे यह वादा किया गया था कि अब यही उनका घर है और उन्हें कभी यहाँ से हटाया नहीं जाएगा। लेकिन आज इतने सालों के बाद सरकारी अधिकारी और कर्मचारी आए दिन यहाँ आकर लोगों को धमकियाँ दे रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द इस जगह को खाली करना है।

ये भी देखें – छतरपुर : कलेक्टर कार्यलाय में ग्रामीणों ने की पट्टे की मांग

लोगों का कहना है कि उनके पास ज़मीन के दस्तावेज़ भी नहीं हैं क्यूंकि सालों पहले मिली इन ज़मीनों के कागज़ात उन्हें दिए नहीं गए थे। लेकिन अब पिछले कई महीनों से वो कलक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं और वो सारे दस्तावेज़ उनके पास मौजूद हैं।

छतरपुर ज़िले के एसडीएम यू सी मेहरा का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ग्रामीणों के साथ ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी और आगे कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर और एसडीएम की बात से भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं नज़र आए और उनकी मांग अभी भी जारी है।

ये भी देखें – उन्नाव: दुपट्टे से 3 लड़कियों के हाँथ-पैर बंधे मिले; 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)