खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : कलेक्टर कार्यलाय में ग्रामीणों ने की पट्टे की मांग

छतरपुर : कलेक्टर कार्यलाय में ग्रामीणों ने की पट्टे की मांग

छतरपुर जिले के ग्राम सोरा और ग्राम मबासी के लगभग ढ़ाई सौ लोगों ने जिला पंचायत में ज्ञापन दिया है। जो लोग यहां रहते हैं उन्हें अभी तक जनसंख्या में नहीं लिया गया है। उन लोगों के घर में पट्टे नहीं दिए गए हैं।

ये भी देखें :

लंबा जीवन सिर्फ पुरुषों तक सीमित क्यों? बोलेंगे बुलवायेंगे हंस कर सब कह जायेंगे

 

शासन द्वारा उन लोगों के घर को गिराए जाने की मांग आई है इसलिए यह लोग जिला कलेक्टर में एकत्रित होकर आवेदन देने आए हैं। वह लोग वहां लगभग 40 साल से रह रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा उन लोगों की ज़मीन पर फैक्ट्री बनाई जा रही है। वह लोग 40 साल से उस ज़मीन पर रह रहे हैं तो वह ज़मीन उनकी है।

जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने लोगों का ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया है कि उनके यहां की जांच पड़ताल करवाई जाएगी। अगर ज़मीन अतिक्रमण में नहीं आती होगी तो वहां पर लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। साथ ही अगर वह साल 2014 से पात्रता रखते हैं और उस समय से रह रहे हैं तो उन लोगों को पट्टा दिया जाएगा।

ये भी देखें :

पन्ना: ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, प्रधान भी नहीं कर रहे सुनवाई

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)