खबर लहरिया छतरपुर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए लगा शिविर

दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए लगा शिविर

छत्तरपुर जिले में 13 सितंबर से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर 17 सितंबर तक रहेगा। यहां आये लोगों से हमने बात की तो उन्होंने हमें बताया कि उन्हें शिविर के बारे में मैसेज के ज़रिये पता चला था। दिव्यांगों का कहना है कि शिविर में व्यवस्थाएं सही नहीं है। न तो पानी की व्यवस्था है और न ही सही से बैठने की।

जानकारी के अनुसार, शिविर दिव्यांगों को वील चेयर, कान की मशीन और छड़ी बांटने के लिए लगाया गया है। यह शिविर जिला छतरपुर के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा लगाया जा रहा है। यहां आये दिव्यांगों का कहना है कि कोरोना महामारी में भी लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। वह कहते हैं कि जब कर्मचारी ही सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं कर रहें तो आम जनता कैसे करेगी।

नगरपालिका जिला अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह का कहना है कि लोगों के बैठने के लिए हॉल दिया गया है पर लोग अंदर नहीं बैठ रहे हैं। पानी के पाउच भी रोज़ आते हैं। अभी खत्म हो गए हैं इसलिए लोग इस तरह का आरोप लगा रहे हैं।

आपको बता दें, 13 सितम्बर को 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। रोज़ाना इतने रजिस्ट्रेशन होते हैं। 17 सितंबर को रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो लोगों में राजेंद्र सिंह खटीक द्वारा सामान वितरण किया जाएगा।

ये भी देखें :

चित्रकूट: दिव्यांग छात्र कर रहे सुनहरे भविष्य की तैयारी

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)