खबर लहरिया Blog भारतीय किसान यूनियन की पार्टी द्वारा काला कानून को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन की पार्टी द्वारा काला कानून को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन

जिला अयोध्या में 15 सितंबर को भारत के जनवादी नौजवान सभा पार्टी के द्वारा और किसान यूनियन के द्वारा अलग-अलग मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया।

 

कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी, जनपद के विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर से गांधी पार्क पहुंचे किसानों ने लागू किये गये कृषि का कानूनको वापस लिये जाने की मांग उठाई। किसान नेता दिनेश दूबे ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती
तब तक किसान सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसके कारण देश का हर वर्ग परेशान हो चुका है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक रेंग रही है।

दिनेश दुबे जी का कहना है भारत में लगभग 80% किसान है केंद्र सरकार को इनका ख्याल नहीं है इनको ख्याल है सिर्फ अडानी और अंबानी को जो कि उद्योगपति हैं जब से यह काला कानून सरकार आई है तब से हमारे माननीय राकेश टिकैत जी और नरेश टीकेजी जो हमारे 40 संगठन इस समय दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं आज उसी के उपलक्ष में फैजाबाद में इकट्ठा होकर भारतीय इवनिंग पार्टी के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज फैजाबाद के किसानों को पूर्व पूर्वांचलो के किसानों को जगाने का काम किया जाएगा और गांव में हर घर तक योगी सरकार मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे तब तक हारना नहीं है धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। आज से नहीं 10 महीनों से यह धरना प्रदर्शन चल रहा है इसका विरोध पूरे देश में दिल्ली के चारों बॉर्डर पर किसानों ने घेर रखा है क्योंकि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कोरोनावायरस का ला कानून लेकर आई है। 3 नए कानून लेकर आए जिससे पूरी देश के किसान आहत है और परेशान है। उस काले कानून के विरोध में लगभग हमारे 700 किसानों की जान भी चली गई है लेकिन हम लोग अब हार नहीं मानेंगे जब तक किए कानून वापस नहीं हो जाता हम लोग डटे रहेंगे और हमारे सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किसानों द्वारा चलता रहेगा।

वहीं किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष सुमन पांडेय ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 11 संगठन समर्थन दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि देश की जनता अब भाजपा के दमनकारी नीतियों को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में किसान और जनता भाजपा को माकूल जवाब देंगे जो काला कानून बनाया गया है। जो तीन कानून है आज फैजाबाद में अन्य संगठनों के साथ हमारा और माननीय टिकट जी का साथ दे रही है। 11 संगठन है जो हमारे टिकैत जी का समर्थन कर रही है। जो ये ये काला कानून है यह सभी के लिए है। जब तक काला कानून वापस नहीं होगा खत्म नहीं होगा तब तक इसका विरोध किया जाता रहेगा।

भारत की जनवादी नौजवान सभा की की पार्टी भी अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दी

काला कानून ,शिक्षा ,रोजगार सहित तमाम समस्याओं को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शहर के सिविल लाइन से नगर निगम तक पैदल मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जानौस के प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह ने कहा कि शिक्षा, रोजगार व नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं सहित अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम सुविधाओं के नाम पर टैक्स तो ले रही है लेकिन लोगों की मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रहीं है। उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पहले भी प्रदर्शन किया था, आंदोलन किया था लेकिन इसके बाद भी आज तक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा यदि हमारे मांगें पूरी न हुई तो जानौस आंदोलन को बाध्य होगा।

भारतीय जनवादी नौजवान सभा फैजाबाद में काला कानून रोजगारी के खिलाफ शिक्षक भर्ती को लेकर नफरत और हिंसा के खिलाफ रोजगार के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। जिनमें से उनकी कुछ मांगे है।

– नौजवानों को रोजगार दो।
– गुणवत्ता प्रत्य शिक्षा दो।
– शिक्षा का व्यवसायीकरण पर रोक लगाओ।
– अगर रोजगार नहीं दे पा रहे हो तो हमारे देश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹10000 भत्ता दो।

नगर निगम से जो मांगे हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में लगभग 3 वर्ष से एक नाला मस्त पड़ा है इसके लिए हमने कई बार धरना प्रदर्शन दिया नगर पालिका में और नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत भी किया लेकिन अभी तक नगर प्रशासन सो रहा है आंख में पट्टी बांध रखा है और उसका ध्यान उधर जा ही नहीं रहा है जब भी अधिकारी मिलते हैं तो बोलते हैं 3500000 का बजट आ गया 3000000 का बजट आ गया है अगर देखा जाए सब मिलाकर करोड़ों का बजट ही आ गया लेकिन अभी तक नहीं बना।

दूसरी बात जो सरकारी कालोनियां बनी है लगभग 10 वर्षों से लोग उस में रह रहे हैं उसका लोग टैक्स सरकार को दे रहे हैं लेकिन उनमें कोई व्यवस्था नहीं है ना पानी ना सड़क ना पानी निकासी का कोई रास्ता जो पानी से गंदगी फैल रही है लोगों को डर है इससे बीमारियां न फैले इस तमाम मांगों को लेकर आज हम केंद्र सरकार को अपने ज्ञापन देंगे और जल्द से जल्द केंद्र सरकार हमारी मांगों को पूरी करें।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।

ये भी देखें :

पन्ना: डोर टू डोर 80 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)