खबर लहरिया औरतें काम पर खुद की कमाई से पूरे करतीं हैं सपने

खुद की कमाई से पूरे करतीं हैं सपने

जिला वाराणसी में महिलाएं ज्वेलरी बनाने का काम करती हैं। इस काम से वह काफ़ी खुश हैं। मडवाडी थाना के अंतर्गत चुरामनपुर के लोगों का कहना है कि वह तकरीबन 20 सालों से ज्वेलरी बनाने का काम करते आ रहे हैं। व्यक्ति ने बताया कि जब वह बाहर घूमने गया था तब उन्होंने देखा कि महिलाएं घर बैठे ज्वेलरी बना रही थी।

वह कहते हैं कि रोज़गार की ज़रूरत है पर बाहर काम नहीं मिल रहा है। यह सोचकर उन्होंने बनारस में भी यह काम शुरू कर दिया। वह आगे कहते हैं कि हज़ारों महिलाएं यहां ज्वेलरी बनाने का काम कर रही हैं। उनका सपना था कि वह हर महिला को घर-घर मे काम दें ताकि उन्हें बाहर न जाना पड़े और वह अपनी ज़रूरतें भी पूरा कर सकें। ज्वेलरी किलो के हिसाब से बनती है और भारत के कोने-कोने तक जाती है। कई प्रदर्शनी में भी जाती है और प्रकाशित होती है।

महिलाओं का कहना है कि वह लोग काम के लिए बहुत भटक रही थीं लेकिन जैसी ही ज्वेलरी बनाने का काम उन्हें मिला है तब से वह लोग बहुत ही खुश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ घर बैठे रोजगार मिला है और दूसरी तरफ वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। ज्वेलरी 2 रुपये से लेकर 6 रुपये दर्जन तक बनती है। 1 दिन में 30 से 40 रुपये का काम हो जाता है। वह भी घर का सारा काम करके। वह चाहती हैं कि उन्हें रोजगार हमेशा मिलता रहे ताकि वह लोग घर बैठे अपनी जरूरतें को खुद पूरा कर सकें।

ये भी देखें :  

सिलाई प्रशिक्षण देने का काम करती हैं ये महिला

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)