खबर लहरिया जिला गौशाला क्यों बन रही हैं मौतशाला, देखिये द कविता शो

गौशाला क्यों बन रही हैं मौतशाला, देखिये द कविता शो

नमस्कार दोस्तों मैं फिर से आ गई हूं आपके बीच एक गम्भीर मुद्दे पर चर्चा करने। ऐसा नहीं है कि आप सब इस मुद्दे से अनजान हैं। चलिए बता ही देती हूं वो गम्भीर मुद्दा क्या है तो वह मुद्दा है अन्ना जानवरों का।

बुंदेलखंड में अन्ना जानवरों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कहीं चारा भूसा की कमी तो कहीं खुले आसमान में जानवरों को देखा जा रहा है। जब इतनी सारी सरकारी व्यवस्थाएं हैं तो फिर इतनी सारी कमियाँ क्यों हैं। हाल ही का एक वायरल मामला आपको बताऊं तो एक हफ्ते पहले फेसबुक में एक बिडियो वायरल हुआ जिसमें गांव के बहुत सारे आदमी जानवरों को नदी में बहा दिया। आप ये सीन देख सकते हैं। ये वीडियो मध्य प्रदेश राज्य के सतना का बताया जा रहा है।

ये भी देखें – छतरपुर : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवर घूम रहें बाहर, ग्रामीण भी परेशान

यूपी के बुंदेलखंड के बांदा जिला में सडक में बैठे जानवरों को वाहन के द्वारा रौद कर मौत के घाट उतार दिया गया और कई गौशालाएं ऐसी हैं जहाँ पर जानवरो को चारा भूषा न मिलने के कारण वो भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। इसपर हमने गहरी रिपोर्टिंग भी है।

ये भी देखें – बुंदेलखंड : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवरों की हो रहीं मौतें

ऐसे मामले एक दो जगह के न ही हैं हजारों उदाहरण आपके सामने मैं पेश कर सकती हूं। आखिर हम इंसान क्यों जानवर बन रहे हैं। सरकार गायों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है वोट बटोरती जबकि सच तो ये है जबसे जानवरो के नाम पर राजनीति शुरे हुई है तबसे ऐसी घटनाएं ज्यादा बढी हैं। गौशाला में भूखे प्यासे तड़पते जानवरों को देख कर क्या आप का दिल नहीं पसीजता है?

क्या आप गौ भक्त नहीं हैं। बहुत सारे सवाल मेरे दिमांग में चल रहे है। मन विचलित हो जाता है जानवरों की भूख और मौत देख कर। सोची आप लोगों के साथ इसको शेयर करूं हो सकता आप भी मेरे जैसे महसूस कर रहे होगें।

दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिसोड मैं फिर मिलूगी कुछ करारी बातों के के साथ नमस्कार।

ये भी देखें – गौशाला में जानवरों को मिल रहा जीवन या मौत?

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारि  ता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke