खबर लहरिया ताजा खबरें बुंदेलखंड : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवरों की हो रहीं मौतें

बुंदेलखंड : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवरों की हो रहीं मौतें

गौशाला योजना राज्य सरकार की योजना है जिसकी शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। योजना का मुख्य उद्देश्य था की आवारा जानवरों को संरक्षण मिले और उनसे फसलों को बचाया जा सके। जिसे देखते हुए अस्थायी गौशालाओं की शुरुआत की गयी।

ये भी देखें – महोबा: गौशाला में नहीं है भूषा, क्या खायेंगे अन्ना जानवर?

लेकिन इन योजनाओं का कुछ खासा असर राज्य में देखने को नहीं मिला। आज भी बुंदेलखंड क्षेत्रों में जानवर सड़कों पर आवारा घूमते हुए दिखाई देते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कहीं ये जानवर किसानों की फसलें चौपट कर देते हैं। गौशाला में रह रहे जानवरों का भी बुरा हाल है। न सुरक्षा है और न ही चारे-भूसे की व्यवस्था। इस समय ठंड की वजह से बहुत से अन्ना जानवरों की मौतें हो रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब राज्य में योजना चल रही है तो इसके बावजूद भी जानवर ठंड से क्यों मर रहे हैं? जब योजना के लिए लाखों-करोड़ों का बजट पास किया गया है तो गौशालाओं में जानवरों के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं है? हर जगह गौशालाओं का निर्माण क्यों नहीं कराया गया है? इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है?

ये भी देखें – चित्रकूट: गौशालाओं का हुआ बुरा हाल, ठंड में अन्ना जानवर झेल रहे परेशानी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)