खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा- कोरोना से फ़ीका पड़ा रामनवमी का त्योहार

बाँदा- कोरोना से फ़ीका पड़ा रामनवमी का त्योहार

जिला बांदा: आज रामनवमी का त्योहार है। हर साल बांदा में बहुत बड़ा जुलूस निकलता था। हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर सड़के सराबोर हो जाती थीं। जगह जगह लंगर के स्टॉल लगते थे। लोकडाउन के चलते इस साल रामनवमी के दिन लोग घरों के अंदर हैं। इस साल लोग किस तरह मना पा रहे हैं रामनवमी इस मामले पर पेश है हमारी खास रिपोर्ट दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू का कहना है कि उनको इस बात का बहुत दुख है कि कोरोना के चलते वह नवमी नही मना पा रहे। इस मौके पर उन्होंने मेला कमेटी के सभी सदस्यों को आगाह किया है कि सब कोई अपने अपने घरों के अंदर पूजा करे। अगर जिंदगी बची तो हर साल से बड़ी रामनवमी मना लेंगे। इसी तरह से और लोगों ने भी बताया कि अभी पहले जिंदगी बचाना है। सबने घर के अंदर ही पूजा करेंगे। बाहर नहीं जाएंगे