खबर लहरिया खेती बांदा: किसान यूनियन के लोगों ने मासिक बैठक में कई समस्याओं पर की चर्चा

बांदा: किसान यूनियन के लोगों ने मासिक बैठक में कई समस्याओं पर की चर्चा

बांदा जनपद में किसान यूनियन ने किसानों की जन समस्याओं को लेकर के 21 जून को अशोक लौट के बगल में संकट मोचन के पास मासिक बैठक की है और डीएम से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है|

किसानों का कहना है कि वह हर महीने की 21 तारीख को मासिक बैठक करते हैं और उसमें ग्रामीण स्तर के सभी किसानों की समस्याएं निकाली जाती हैं अभी जो इस समय समस्याएं चल रही है वह यह है कि समगरा पंप कैनाल खराब पड़ा हुआ है धान की नर्सरी तैयार करने के लिए पानी की आवश्यकता है लेकिन उसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा और ना ही नहरें छोड़ी जा रही है दूसरा यह है कि हर जगह की सड़कें ध्वस्त पड़ी हुई है जिससे बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण काफी दिखते होती हैं और तीसरी समस्या यह है कि हांथोड़ा में तीन बिजली के पोल टूटे हुए हैं जिस से भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही इन सभी समस्याओं से किसान जूझ रहा है और अगर यही स्थिति रही तो किसान बुवाई जुताई में बिजली और पानी की समस्या से जूझता रहेगा और फसलों का नुकसान होगा। 

किसानों का कहना है कि 15 जून से गेहूं की खरीद बंद हो जानी थी लेकिन उन लोगों की मांग के आधार पर 1 हफ्ते का समय और बढ़ाया गया था क्योंकि अभी पूरी तरह से किसानों के गेहूं की तौल नहीं हो पाई लेकिन उसमें भी कई केंद्रों में तौल हो रही है तो कई बंद पड़े हुए हैं जिससे काफी दिखते आ रही है|

इस मामले में बाँदा के सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि समस्या को तुरंत देखा जाएगा और निस्तारण करवाया जाएगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।