बांदा जिला के तिंदवारी ब्लॉक के सैमरा गांव की रहने वाली एक दिव्यांग महिला का आरोप है कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड से नाम 4 महीने पहले काट दिया गया था। दिव्यांग महिला का आरोप है कि कोटेदार ने उनका नाम काटा है, और अब राशन देने से इनकार कर रहा है। इस मामले को लेकर महिला ने जिला अधिकारी के पास अपनी दरख्वास्त भी है।
ये भी देखें – अंत्योदय अन्न योजना : पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें
ज़िला मजिस्ट्रेट कार्यालय आयीं कुछ अन्य महिलाएं भी राशन कार्ड लिस्ट से नाम कटने की शिकायत लेकर यहाँ पहुंची।
कोटेदार जितेंद्र का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत में 249 पात्र गृहस्थी हैं अंतोदय कार्ड 42 हैं। जिसमें से 6 लोगों के राशन कार्ड कट गए हैं। इसके लिए प्रधान द्वारा प्रस्ताव बनाया जाएगा और नए सिरे से जो पात्र हैं उनके राशन कार्ड जोड़े जाएंगे, साथ ही जो अपात्र हैं उनके नाम काट दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर यह कार्यवाही हो जाएगी।
ये भी देखें – सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2022 के बारे में जानें
अंत्योदय अन्न योजना क्या है?
अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से लाभार्थी 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल शामिल है प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी गेहूं ₹2 प्रति किलोग्राम और धान ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं।
ये भी देखें – महिलाएं कम आय में बना रही फूलों की माला, महिला रोज़गार योजनाओं की दिखा रही फेल तस्वीर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’