चित्रकूट में एक ही दिन दो सड़क हादसे, सात की मौत चित्रकूट जिले में 1 जून को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पहली घटना दोपहर लगभग 12 बजे रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवा मोड़ के पास हुई, जहां एक पिकअप और डीसीएम में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। दूसरी घटना भी रैपुरा थाना क्षेत्र की है। देहरूच माफी निवासी 21 वर्षीय जगदीश अपने 22 वर्षीय भांजे के साथ परसौंजा गांव जा रहे थे। रात करीब नौ बजे, पहाड़ी थाना अंतर्गत सिंहपुर के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
ये भी देखें –
Ayodhya: सड़क हादसे में स्टेनो शिवम यादव की मौत, SDM पर उत्पीड़न का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’