पटना जिले के मसौढ़ी ब्लॉक के देभत्ता गांव में रविवार सुबह प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मध्य निषेध प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम शराब और जुए के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी क्रम में उपेंद्र बिंद नामक युवक को पकड़ने के प्रयास में पुलिस ने कथित रूप से उसे पीटा और नाले में धकेल दिया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र एक किसान था और भिंडी तोड़ने निकला था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
ये भी देखें –
Patna: शराबबंदी के बाद ‘सूखा नशा’ की ओर बढ़ते पटना की बस्तियों के युवा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’