इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18 वें सीजन का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच कल मंगलवार 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस संतोष अय्यर (Shreyas Santosh Iyer) और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार की तस्वीर (फोटो साभार: बीसीसीआई)
लेखन- सुचित्रा
कल रविवार 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच Qualifier 2 / क्वालीफायर 2 खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को (MI) 5 विकेट से हराया और फाइनल में पहुंच गई। पंजाब को IPL 2025 फाइनल में पहुंचाने में मुख्य भूमिका श्रेयस अय्यर / Shreyas Iyer (कप्तान) की रही। उन्होंने अंतिम ओवर में बिना आउट हुए 41 गेंदों में 87 रन बनाए। आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है। अब फाइनल में ट्रॉफी किस टीम के नाम होती है वो कल फाइनल मैच में पता चल जायेगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 36 आईपीएल मैच खेले हैं। दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं यानी मुकाबला काँटे की टक्कर का है।
आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना
लाइव मिंट की 2 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, क्वालीफायर 2 में अहमदाबाद में हुए मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह टीम का आईपीएल (IPL 2025 सीजन में दूसरा उल्लंघन है। इससे पहले पहला उल्लंघन 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स को क्वालीफायर 2 में खेलने का दूसरा मौका मिला, इससे पहले क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का मुकबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 29 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में पंजाब को हार मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम को क्वालीफायर 2 में फाइनल तक जाने के लिए दूसरा मौका मिला जिसमें टीम को जीत मिली।
आईपीएल (IPL) में पहले भी आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम फाइनल तक पहुंची
इससे पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने फाइनल का मैच खेला है लेकिन अफसोस उन्हें जीत नहीं मिली। इस बार दोनों टीम फिर से फाइनल का मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीन बार फाइनल तक
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी है।
2009 – डेक्कन चार्जर्स से हार
2011 – चेन्नई सुपर किंग्स से हार
2016 – सनराइजर्स हैदराबाद से हार
आरसीबी अब चौथी बार मंगलवार 2025 को फाइनल का मैच खेलगी।
पंजाब किंग्स सिर्फ एक बार फाइनल तक पहुंची। साल 2014 में पंजाब किंग्स ने फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला था। इस मैच में उन्हें हार मिली थी।
IPL Winners List / अब तक IPL जीतने वाली टीम
2008 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2009 – डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)
2010 – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2011 – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2013 – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2015 – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2016 – सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
2017 – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2018 – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2019 – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2020 – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2021 – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2022 – गुजरात टाइटन्स Gujarat Titans
2023 – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
अब देखना यह होगा कि इस साल 2025 आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कौन फाइनल मैच जीतता है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
RCB won the match❣️