खबर लहरिया जिला बाँदा : गाँव में मनरेगा कार्यों में घोटाले के बाद प्रशासन ने की जांच

बाँदा : गाँव में मनरेगा कार्यों में घोटाले के बाद प्रशासन ने की जांच

जिला बांदा। जसपुरा ब्लॉक के सिकहुला गांव के लोगों का आरोप है कि मनरेगा के कार्यों में लगातार प्रधान व सचिव द्वारा मिलकर करोड़ों का बंदरबांट किया गया है। लोगों ने लोकपाल नन्दलाल शुक्ला को शिकायत की कि प्रधान व सचिव द्वारा सरकारी कार्यों हेतु आये धन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, पाए जाने वाले दोषियों पर आगे की कार्यवाही साक्ष्यों के आधार और टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के अनुसार होगी।

ये भी देखें – चित्रकूट: विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, जांच ज़ारी

खबर लहरिया को ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में विकास की स्थिति बहुत ही खराब है। आरोप लगाते हुए आगे कहा कि पूर्व प्रधान ने विकास के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ का घोटाला किया है। मनरेगा के कई कार्य ऐसे हैं जो मानक के हिसाब से नहीं हुए हैं जिसे लेकर वह कई सालों से लगातार जांच की मांग कर रहे हैं। इससे पहले जो जांच हुई थी, वह ठीक से नहीं की गयी थी। यही वजह थी कि उन्होंने दोबारा जाँच की मांग की थी और तब लोकपाल मनरेगा द्वारा मामले की जांच की गयी थी।

लोकपाल ने बताया कि उन्हें आरटीआई से मिली जानकारी के बाद पता चला कि कितना घोटाला हुआ है। गांव के गजेंद्र सिंह द्वारा पूरे दस्तावेज इकट्ठे किए गए हैं और फिर जाकर अब जांच हुई है। वह चाहते हैं कि जो भी सच्चाई जांच में निकल कर आई है उसी आधार से कार्यवाही हो। पैसा विकास कार्य में लगाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो वह आगे हाई कोर्ट भी जा सकते हैं।

ये भी देखें – चित्रकूट : छोटी चूल्ही गांव में विकास के नामोनिशान से भी अपरिचित लोग

लोगों ने बताया कि स्कूल में जो खड़ंजा पड़ा हुआ है, मानक के आधार पर खड़ंजे के नीचे मोरम होनी चाहिए लेकिन मिट्टी डलवाई गई है। उन्होंने खुदाई करके देखा है तो उसमें मिट्टी निकली है। इसी तरह शमशान घाट में भी काम किया गया है। यही वजह है कि वह बराबर जांच की मांग करते आए हैं और अब जाकर उनके यहां की जांच हुई है। दोनों तरफ से दस्तावेज़ भी पेश कर दिए गए हैं। अब देखते हैं कि क्या कार्यवाही होती है।

वर्तमान प्रधान का कहना है कि वह तो अभी पिछले साल प्रधान बने लेकिन उनके हिसाब से उन्हें नहीं लगता कि कोई गलत काम हुआ है। पिछली प्रधानी में गांव दारी है। इसमें वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकतें। रही बात एक ही घर से प्रधान और रोज़गार सेवक बनने की तो रोजगार सेवक तो पहले से ही था और नियम के हिसाब से ही बना है। बाद में उनकी माँ प्रधान बन गयी तो क्या हुआ।

ये भी देखें – पटना : वायरल वीडियो के बाद अभिनेता सोनू सूद ने नन्हे पत्रकार का करवाया स्कूल में एडमिशन

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke