खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, जांच ज़ारी

चित्रकूट: विकास कार्यों में घोटाले का आरोप, जांच ज़ारी

जिला चित्रकूट, ब्लॉक कर्वी, गांव दुगवां। यहां विकास के काम पर अवैध तरीके से घोटाला का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का ऐसा आरोप है कि एक घर में एक ही परिवार में 4 आवास दिए गए हैं। भाई-भाई को आवास दिया गया है जबकि अभी उनकी शादी नहीं हुई है। दूसरे घर में भी पति-पत्नी और बेटी को आवास दिया गया है। जो असलियत में पात्र हैं उनको आवास नहीं मिला है। जो पात्र नहीं हैं उनको पैसा लेकर आवास दिया गया है।

दूसरा मामला सामुदायिक शौचालय का 27,000 रुपया निकाल लिया गया है और कंप्लीट दिखाया गया है जबकि अभी तक टाइल्स भी नहीं लगा हुआ है। तीसरा मामला हैंडपंप का रिबोर दिखाकर दूसरी जगह एक परिवार के लिए लगवा दिया गया है और रिपोर्ट में दिखाया गया है जबकि वह हैंडपंप पहले से भी चालू हालत में थे। इसी तरह आरसीसी खड़ंजा का और नाली का पैसा निकाल लिया गया है उसको कंप्लीट दिखाया गया है। यही हालत यहाँ बने गौशाला का है। जानवरों को पानी-पीने के लिए नहीं मिलता है।

ये भी देखें – ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें

9 फरवरी को कर्वी वीडियो और टीम मिलके गांव जांच करने गए। हर घर में गांव-गांव चलकर जांच किया गया है अभी जाँच जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि यदि सही जांच नहीं होगा तो हम लोग कोर्ट में चले जाएंगे। ग्राम पंचायत का पैसा है सही जगह यूज़ हो।

बृजेश‌ प्रधान का कहना है की उन्हें सूचना नहीं दी गई थी अचानक से गांव में जांच आई। जाँच आने से पहले सूचना दी जाती तो मैं गांव में ही होता इसलिए अभी कुछ पता नहीं है।

कर्वी खंड विकास अधिकारी जयदेव‌ कुमार सिंह का कहना की दुगवा‌ गांव की जांच की प्रक्रिया‌ चालू है जो होगा जांच के बाद कार्यवाही होगी।

ये भी देखें – 5th Fodder Scam Case : लालू प्रसाद यादव को हुई जेल, 21 फरवरी को होगी सज़ा पर सुनवाई

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke