खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: लॉकडाउन में मंदिर में हुई शादी, सोशल डिस्टेंस का किया गया पालन

बाँदा: लॉकडाउन में मंदिर में हुई शादी, सोशल डिस्टेंस का किया गया पालन

बाँदा: लॉकडाउन में मंदिर में हुई शादी, सोशल डिस्टेंस का किया गया पालन :उत्तर प्रदेश बांदा जिला तिंदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत खपटिहा कला में प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने मंदिर में शादी रचाई लड़की के पिता जी राम सजीवन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते हुए इस समय शादी रुक गई थी जबकि 25 अप्रैल 2020 को लड़की की शादी तय हो गई थी लाख डाउन होने के कारण शादी ठप हो जाने की वजह लड़की और लड़का दोनों प्रेम प्रसंग के चलते हुए दोनों ने गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर काली देवी मंदिर जयमाला डार्कर दोनों ने शादी कर ली इस शादी में ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि प्रधान जहर सिंह जाहर सिंह शामिल थे इनका कहना था कि सरकार के आदेशों और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लड़की और लड़का को बुलाकर गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर काली देवी के मंदिर में जयमाला डरा कर उनकी शादी करा दी गई है लड़की के दान दहेज के अनुसार मैंने खर्च किया है और उनको ससुराल तक अपनी गाड़ी से व्यवस्था करके भेज दी है जब लड़की के पिताजी का जाना होगा तब अपनी लड़की को ले आएगा अगर उसे नहीं जाना है तो फिर वह लड़की वहीं पर सब दिन रह सकती है उनकी खुशी से यह शादी हुई है इस शादी से सभी गांव वासियों शामिल होकर उसकी अच्छी शादी करा दी गई है मार्क्स पहनकर और हाथ साबुन से बुलाकर सभी को एक 1 मीटर की दूरी से रखते हुए शादी काली मंदिर से हो गए हैं