खबर लहरिया चुनाव विशेष अयोध्या: जीते प्रधान बोले, जनता को दिया वादा करेंगे पूरा

अयोध्या: जीते प्रधान बोले, जनता को दिया वादा करेंगे पूरा

इस बार यूपी पंचायत चुनाव में युवाओं का भी काफी बोलबाला रहा इस इस बार युवा भी काफी संख्या में जीत दर्ज किए हैं। ब्लॉक तारुन में 11 नए पंचायत और 97 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें से अधिकांश सीटों पर युवाओं का कब्जा रहा है। उनके दो ऐसे युवा जो पहली बार चुनाव जीते हैं तो चलिए हम उनसे बात करते हैं और आपको भी मिल जाते हैं कि उनकी जीत के पीछे क्या रहस्य रहा और कितना उन्होंने संघर्ष किया।

जिला अयोध्या ब्लॉक तारून के रहने वाले नूर मोहम्मद लगता और ग्राम पंचायत साहसी पुर से युवा प्रधान बने हैं। इनका कहना है की लोगों ने मुझे इतना प्यार और सम्मान से जिताया है लोगों से लोगों को हमसे बड़ी उम्मीद है तो हम उनकी उम्मीद पर खरा उतरेंगे। हमारे यहां 30 परसेंट ही काम हुए हैं कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है तो हम यह काम करवाएंगे और जो भी लोगों की मदद होगी और सब करेंगे। सरकार के द्वारा जो प्रोटोकाल दिए गए हैं उसका हम पालन करेंगे और अपने ग्राम वासियों से अपील करेंगे कि वह भी पालन करें हम अपने गांव में सैनिटाइजर करवाएंगे और माक्स वितरित करेंगे। लोगों में नूर मोहम्मद इंटर पास है प्रधान से पहले यह लोगों की जरूरत का भी काफी ख्याल रखते थे। एक समाजसेवी की तरह लोगों की सहायता भी करते थे 108 वोट से जीत दर्ज किए हैं।

जिला अयोध्या ब्लॉक तारुन ग्राम पंचायत किछुटी किशुंदासपुर के रहने वाले युवा प्रधान अखंड प्रताप मौर्य विजयी बने हैं। यह पहली बार प्रधान बने हैं यह काफी खुश हैं की जनता ने इनको इतना प्यार दिया। जिसकी बदौलत आज वो प्रधान बने हैं. इनका कहना हैं कि जब चुनाव लड़ रहे थे तो मेरा ऐसा कोई एजेंडा नहीं था कि मैं चुनाव जीतने के बाद ही करूंगा लेकिन हां मैंने जनता से वादा किया था कि जितने भी काम बाकी है अधूरे हैं वह सभी मैं करूंगा। आवास पेंशन सड़क और नाली सभी का कार्य करूंगा और जितने भी योजनाएं आती हैं। युवाओं और महिलाओं के लिए वह सभी मैं उनको दिलवा लूंगा।