खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: दलित बस्ती में लगे गंदगी के अंबार से फैल रही बीमारियां, कोई सुनवाई नहीं

चित्रकूट: दलित बस्ती में लगे गंदगी के अंबार से फैल रही बीमारियां, कोई सुनवाई नहीं

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर दलित बस्ती में रहने वाले महेश की सफ़ाई को लेकर शिकायत है। उनका कहना है कि लगभग 6 महीने से उनकी कॉलोनी में नाली की सफाई नहीं हुई है। इस समय वैसे भी कोरोना महामारी फैली हुई है। हर घर में लोग बीमार है। यहां सफाई के लिए कोई सफाई कर्मी रामबाबू भी नहीं आता। फिर सरकार द्वारा सफाई के नाम पर बजट क्यों दिया जाता है?

लोगों के आने-जाने का मुख्य रास्ता है। हज़ारों लोग एक दिन में यहां से गुज़रते हैं। समस्या को लेकर वह कई बार बीडियो के पास भी गए। उनके द्वारा कहा गया कि सफाई हो जाएगी। लेकिन आज तक सफाई नहीं हुई। गंदगी की वजह से मच्छर पैदा हो गए हैं। जब लोग बाहर बैठते हैं तो मच्छर काटते हैं। जिससे बुखार भी आ जाता है। गर्मी का समय है। ज़्यादा बिजली भी नहीं रहती। लोग बाहर ही सोते हैं। लेकिन गंदगी की वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती है। वह आरोप लगाते हुए कहते हैं कि क्यूंकि वह दलित लोग हैं। इसलिए उनके यहां सफाई नहीं होती। कई बार प्रधान से भी कहा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब इस बारे में सफाई कर्मी से बात की गयी तो उनका कहना था कि चुनाव में ड्यूटी की वजह से सफाई नहीं हो पायी।

मामले को लेकर खबर लहरिया ने ब्लॉक रामनगर के बीडियो धनंजय सिंह कुमार से बात की। उनका कहना है कि हर गाँव में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। इस समय काफी दिक्क़ते आ रही है क्यूंकि हर गाँव की यही समस्या है। उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को दिक्कत न हो। वह सफाई कर्मियों से बात करेंगे और उन्हें सफाई के लिए भेजेंगे। ब्लॉक रामनगर एडिओ पंचायत रामलाल मिश्रा का कहना है कि इस समय सभी कर्मचारी वोटों की गिनती में लगे हुए हैं। जिसकी वजह से सफाई नहीं हो पायी है। जब ड्यूटी से फुर्सत हो जाएगी तो रोज़ सफाई की जाएगी। दलित बस्ती में जाकर भी सफाई करवाई जाएगी।