खबर लहरिया जिला घर में पेड़-पौधे लगाएं ताकि आप शुद्ध हवा में सांस ले पाएं

घर में पेड़-पौधे लगाएं ताकि आप शुद्ध हवा में सांस ले पाएं

आज पूरा भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है, रोज़ाना हज़ारों लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं। और लाखों लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण या तो अपस्ताल में भर्ती हैं या ऑक्सीजन की किल्लत के कारण वो एक एक सांस के लिए तरस रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने का वैसे तो सबसे बेहतर तरीका है कि घर से बाहर न निकलें और जितना हो सके बाहरी लोगों से मिलने से बचें। लेकिन कई लोगों को अभी भी अपने निजी कामों या रोज़गार के कारण घर से बाहर निकलना ही पड़ता है।

ऐसे में ऑक्सीजन की कमी होने से अपने आपको बचाने का सबसे सरल उपाय है कि जितना हो सके आप घर में पेड़-पौधे लगाएं। इससे न ही आपको शुद्ध वातावरण में सांस लेने में मदद मिलेगी बल्कि पेड़-पौधे आपको अनेक प्रकार की बीमारियों से भी दूर रखेंगे। फिलहाल जब लोग अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय घर पर व्यतीत कर रहे हैं, तो क्यों न आप यह समय कुछ लाभदायक करने में लगाइये और पौधरोपण करिये जिससे आपको और आपके आसपास के लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन की कमी न होने पाए।

पौधरोपण न ही सिर्फ आपकी सेहत के लिए लाभदायक है बल्कि पृथ्वी पर बढ़ प्रदूषण को कम करने में भी सहायता करता है। यातायात या फैक्ट्रियों में से निकलने वाला धुआँ जब वायु में जाके मिलता है तो वो कई हानिकारण गैसों का निर्माण करता है, जो अगर हमारे शरीर के अंदर चली जाएँ तो कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अगर आसपास वृक्ष हैं तो वो इस प्रदूषित हवा को साफ़ कर देते हैं और हमारे साथ-साथ हमारी प्रकृति भी खुल कर सांस ले पाती है। आप चाहें तो घर में नीम का पौधा लगा सकते हैं, यह न ही सिर्फ आपको ऑक्सीजन देगा बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भी कई वैज्ञानिकों ने नीम की पत्तियों को लाभदायक बताया है।

इसके अलावा आप शुद्ध हवा के लिए पाम का पौधा या मनी प्लांट भी लगा सकते हैं। पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है, अगर हमारी प्रकृति फलेगी-फूलेगी तभी तो हमारे आसपास के पशु-पक्षी भी खुल कर सांस ले सकेंगे। और हाँ आपके पेड़ लगाने से हम न जाने कितने लोगों को कविड-19 के संक्रमण से बचा सकते हैं। तो आज ही अपने घर में पौधरोपण करिये और साथ ही और लोगों को भी ऐसा करने की सलाह दीजिये क्यूंकि आपका एक संकल्प कई लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा।