खबर लहरिया Blog मध्य प्रदेश में पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भारी संख्या में आए आवेदक

मध्य प्रदेश में पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भारी संख्या में आए आवेदक

Application for recruitment in police started in Madhya Pradesh

ज़िला पन्ना, मध्य प्रदेश में पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है जिसमें अंग्रेजी माध्यम में फॉर्म भरने के लिए भारी मात्रा में लड़के लड़कियों की भीड़ लगी रहती है। 2017 के बाद अब 2021 में पुलिस की नौकरियां निकली हैं जिसके लिए कई सालों से भारी संख्या में छात्र तैयारी कर रहे थे।  

ये भी पढ़े ; 69 हजार बेसिक सहायक शिक्षकों की भर्ती पर रोक

नौकरी के पद कम हैं लेकिन आवदेकों की संख्या बढ़ती जा रही है – 

रूचि जी कहना है कि 2017 के बाद अब नौकरी पद निकलने के कारण आवेदन करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच सकती है जबकि पूरे मध्य प्रदेश के लिए पद लगभग 5000 ही हैं। एसटी एवं एससी के लिए आवेदन फीस 450 रखी गई है एवं सामान्य वर्ग के लिए फीस ₹750 रखी गई है। 

डिग्री तो मिल गई है, लेकिन नौकरियों के लिए तरस रहे हैं छात्र-छात्राएं- 

कुछ छात्रों का कहना है कि फॉर्म भरने का कोई फायदा नहीं होता क्यूंकि जो लोग वर्ग 3 की परीक्षाओं में सफल भी हो गए हैं वो भी अभी बेरोज़गार बैठे हैं और नौकरी के लिए सालों से इंतज़ार कर रहे हैं। लड़के लड़कियों का कहना है कि प्रशासन नौकरी नहीं निकालता और वे सिर्फ डिग्री लेकर घरों में बैठे हैं, बाकी कुछ छात्र सालों-साल कम्पटीशन की तैयारी करते हैं और तब भी कुछ नहीं होता तो रोज़गार के लिए अपने गाँव से शहर की ओर चले जाते हैं। 

राम सजीवन का कहना है कि लोग पैसे लगाकर पढ़ लिख रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही, इससे बेहतर तो होता कि वे गाँव में ही रह लेते और मज़दूरी सीख लेते, अब इतना पढ़ने के बाद तो मज़दूरी भी नहीं की जा रही और अपाहिज जैसा महसूस होने लगा है। 

वहीं राजाराम का कहना है कि शासन को किसी प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जो लोग पढ़े लिखे हैं जब तक उनको नौकरी नहीं मिल रही तबतक कम से कम उनको बेरोजगारी भत्ता ही मिलना चाहिए। 

ये भी पढ़े : बांदा: कोरोना वार्ड में भर्ती किए गये 30 मरीजो को रखा गया क्वारन्टीन में