खबर लहरिया Blog महोबा जिले में हुई फिल्म मिसिंग चैप्टर की शूटिंग

महोबा जिले में हुई फिल्म मिसिंग चैप्टर की शूटिंग

महोबा जिले के अलग-अलग गांव में फिल्म मिसिंग चैप्टर की शूटिंग हुई। 9 जनवरी से 1 फरवरी तक चली मिसिंग चैप्टर फिल्म की शूटिंग ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र रही।

Shooting of film missing chapter in Mahoba districtभारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक ऐसी कई सारी जगहें हैं जो खूबसूरती के साथ अपने साथ कई रहस्यों को भी समेटे हुए हैं। इन जगहों पर जाकर आपको अलग ही तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी लोकप्रियता कुछ ऐसी है कि साल भर इन जगहों पर देशी-विदेशी सैलानियों का तांता लगा रहता है। ऐसा ही है महोबा जिला।

रतौली गांव की गीता ने बताया है कि हमने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे जिले में फिल्म शूटिंग होगी। अभी तक तो मोबाइलों में ही देखते थे की किस तरह हीरो हेरोइन की शूटिंग होती है और आज हम अपने गाँव में देखें तो काफी अच्छा लगा।

मिसिंग चैप्टर फिल्म की शूटिंग रही आकर्षण का केंद्र 

Shooting of film missing chapter in Mahoba district

महोबा जिला के रहने वाले वीरू ने बताया है कि अब हमारे यूपी में तरक्की हो रही है। हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे महोबा जिले में कोई फिल्म बनेगी। यहां पर जब हमने फिल्म बनने का सुना था तो बहुत खुश हुए और सहयोग ही किया। अगर ऐसे ही हमारे यहां शूटिंग होती रहे तो जो हमारे यहां के युवा हैं वह भी आगे बढ़ेगे। जिनके मन में हीरो हेरोइन बनने का सपना होता है वह भी देख कर हीरो और हीरोइन का रोल कर सकते हैं। जो अभी तक फ़िल्में  बनती थी वह अपने शहरों में नहीं बनती थी न ही देखने का मौका मिलता था। अब गाँव वालों को भी देखने का मौका मिला है।

गूगल सर्च से निकाली महोबा जिला की खूबसूरती, और शुरू हुआ शूटिंग का सफ़र

Shooting of film missing chapter in Mahoba district

बिहार के रहने वाले वीर महाजन जो मिसिंग चैप्टर फिल्म के डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया कि महोबा जिला एक ऐतिहासिक जिला है। जो आल्हा उदल के नाम से जाना जाता है। और बहुत सारी ऐसी खूबसूरत जगह हैं जो अन्य जगह नहीं है। अब हम फिल्म के जरिये इन खूबसूरत जगहों को दिखायेंगे जो हमारी फिल्म में आकर्षण का केंद्र बनेगी। हमनें सोचा की बहुत से लोग यहां पर फिल्म बनाने के लिए आते हैं तो हम क्यों नहीं ऐसा कर सकते हैं।

वीर महाजन ने बताया कि हम गूगल में सर्च करते हैं और जब महोबा सर्च किया तो हम लोगों को यहां की ऐतिहासिक चीजें बहुत देखने को मिली। उसी आधार से हमने प्लान बनाया कि हमें महोबा में ही अपनी फिल्म शूटिंग करनी है। और हम 9 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक फिल्म शूटिंग किये। गाँव वालों का काफी सहयोग मिला और अच्छी तरह से हम अपनी शूटिंग कर सके हैं।