खबर लहरिया कोरोना वायरस बांदा: कोरोना वार्ड में भर्ती किए गये 30 मरीजो को रखा गया क्वारन्टीन में

बांदा: कोरोना वार्ड में भर्ती किए गये 30 मरीजो को रखा गया क्वारन्टीन में

जिला बांदा: कोरोना वार्ड में भर्ती किए गये 30 मरीजो को रखा गया क्वारन्टीन में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सूचना मिलते ही लोगों को भर्ती कर लिया जाता है उनको बंद कर लिया जाता है उनको किसी से मिलने नहीं दिया जाता क्योंकि इस बीमारी का इतना दहसत है कि लोग वैसे  भी परेशान है| जैसे कि नरैनी सीएससी में कोरोना स्पेशल वार्ड बना हुआ है और यहां पर बहुत सारे लोग भर्ती हैं उन लोगों का कहना है कि वह लोग शिव और बबेरू से हैं मतलब बबेरू तहसील से ही सारे लोग और उनको यहां 5 तारीख से भर्ती किया गया है और सुविधाएं दी जि रही हैं,लेकिन समय से नहीं मिल पा रही है इसलिए वह काफी परेशान है| जबकि उनको कुछ नहीं है वह नेगेटिव है| इस मामले को लेकर नरैनी सीएससी अधीक्षक डाक्टर बी.एस राजपूत का कहना है कि उनको सारी सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन यहां इतनी पब्लिक है कि पूरा कस्तूरबा राजकुमार इंटर कॉलेज यह भी भरे पड़े हैं और एसडीएम स्तर से व्यवस्थाएं खाने-पी