खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना के बाद अब ग्रामीणों को सता रहा टाइफाइड बुखार

कोरोना के बाद अब ग्रामीणों को सता रहा टाइफाइड बुखार

मौसम में बदलाव आते ही बीमारियां भी हमारे घरों में दस्तक दे देती हैं। कोरोना वायरस के साथ-साथ आजकल टाइफाइड का बुखार भी लोगों को काफी परेशान कर रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि यह बुखार ठंडा, गरम होने के कारण होता है। जहाँ कुछ लोग बुखार आते ही सरकारी अस्पतालों की तरफ भागते हैं वहीँ गावों में आजकल लोग डॉक्टर से प्राइवेट क्लिनिक में चेक- अप कराने को जाते हैं।

इन लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं मिलती जो बाहर डॉक्टर को दिखाने में मिल जाती हैं। ग्रामीणों की मानें तो बाहर के डॉक्टर के पास जाकर खून की जांच और दवाइयाँ लेने में भी उतना ही खर्चा आता है जितना सरकारी डॉक्टर के पास। ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग दिन भर गर्मी में बाहर काम करते हैं, जिसके कारण कई बार इन्हें लू लग जाती है या बुखार आ जाता है। जांच होती है तो पता चलता है कि टाइफाइड है, लेकिन परिवार का पेट पालने के लिए काम करना भी ज़रूरी है, इसलिए कई बार तो ख़राब तबियत के साथ भी इन्हें काम करते रहना पड़ता है। ब्लॉक मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने हमें बताया कि टाइफाइड बुखार से बचने के लिए ज़रूरी होगा कि हम लगातार पानी पीते रहा करें और ताज़ा खाना भी खाएं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।