खबर लहरिया आवास चित्रकूट: आवास-शौचालय जैसी सरकारी योजना से वंचित लोग

चित्रकूट: आवास-शौचालय जैसी सरकारी योजना से वंचित लोग

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बल्हौरा की आबादी पांच हजार है जिसमे से तीन सौ लोगों को न तो शौचालय मिला और न ही आवास। लोगों का कहना है कि पांच साल बीत गए लेकिन उनके गाँव में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। उन्हें आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला।

लोगों ने अपनी समस्या गाँव के प्रधान और बीडियो को भी कही लेकिन उनके द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने रामनगर ब्लॉक के बीडियो धनंजय सिंह से बात की। उनका कहना है कि चुनाव और कोरोना की वजह से काम नहीं हो पा रहा था। वह एक टोली बना रहे हैं। जिसमें प्रधान, सचिव और गाँव के लोग मिलकर बैठक करेंगे। बैठक में जन सेवा केंद्र को साथ रखा जाएगा और लोगों की जो भी समस्या होगी। जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा। उन लोगों को महत्व दिया जाएगा। उन लोगों के शौचालय, आवास और विधवा पेंशन योजना आदि के फॉर्म भरे जाएंगे। साथ ही मामले को लेकर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।