खबर लहरिया राजनीति सामुदायिक हिंसा में दो की मौत

सामुदायिक हिंसा में दो की मौत

जम्मू कश्मीर राज्य के किश्तवाड़ जिले में 9 अगस्त को ईद के दिन दो समुदायों की बीच हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। करीब सौै दुकानें जलाईं और लूटी गईं।
घटना उस समय शुरू हुई जब लोग नमाज़ पढ़ रहे थे। कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके। नमाज़ पढ़ने के बाद इन लोगों ने भी जवाबी हमला किया। स्थिति पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। घटना के कुछ घंटों बाद श्रीनगर में भी प्रदर्शन हुए। जम्मू के राजनीतिक मुस्लिम संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली गिलानी ने प्रशासन पर एक पक्षीय रुख अपनाने और लापरवाही का आरोप लगाया है। यहां के पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता और एक दूसरे अधिकारी मोहम्मद सलीम को 13 अगस्त को बर्खास्त कर दिया गया। पूरे मामले में सक्रिय भूमिका न निभाने को लेकर वहां के गृह मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को भी इस्तीफा देना पड़ा।