खबर लहरिया बुंदेलखंड सरकार आई, सरकार गयी, महोबा के कुरारा डॉग गांव में सड़क की हालत किसी ने नहीं बदली

सरकार आई, सरकार गयी, महोबा के कुरारा डॉग गांव में सड़क की हालत किसी ने नहीं बदली

जिला महोबा, ब्लाक चरखारी, गांव कुरारा डांग बुंदेलखंड में गांव को जोड़बे वाली सड़कन की हालत बहुत ख़राब हे जबकि हर बार चुनाव में सड़क की ही मांग करत आदमी। सरकार बन जात दुबारा से चुनाव आ जात लेकिन सड़क जैसी की तैसी ख़राब बनी रत।
खेतसिंह पाल ने बताई के हमाय ते सड़क की बोहतई परेशानी हे बरसात में तो सड़क कट जात बीच से सो और ज्यादा परेशानी होत। और रोज को जाबो आबो रत जा सड़क से और अगर ज्यादा भारी बजन ले आत तो वाहन टूटबे को डर रत। बैलगाड़ी तो केऊ आदमियन की टूटती। जा सड़क से परेशानी कम से कम बीस साल से हे
पूनम ने बताई के पूरे मुहल्ला में पंद्रह बीस घर हे तो सबको जाबे आबे में परेशानी होत गेंहू, भूसा लेयाबे में हर कछू में परेशानी होत। केऊ आदमियन ने कई प्रधान से सो कत बनबा देहे। उने का करने उन ने तो अपने द्वारे करवा लई सी सी।
रूपेश निगम ग्राम पंचयात अधिकारी ने बताई के बा सड़क कम से कम ढाई सौ किलो मीटर हे सो बा पंचयात द्वारा नइ बना सकत। जाको निर्माण जिला पंचयात या क्षेत्र पंचयात बड़ी संस्था के द्वारा बनबाई जेहे।

रिपोर्टर- सरोज

 

11/05/2017 को प्रकाशित