खबर लहरिया राजनीति संकट में पाकिस्तान

संकट में पाकिस्तान

imran_khan_pakistan_unrestइस्लामाबाद। पाकिस्तान में संकट घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान आवामी पार्टी (पी.ए.टी.) के प्रमुख ताहिरुल अल कादरी ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। लेकिन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा कि न तो इस्तीफा दूंगा और न हीं छुट्टी लूंगा।
खबरों के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने नवाज़ शरीफ को कुछ दिनों की छुट्टी लेने की सलाह दी थी। हालांकि सेना ने इसे अफवाह बताया है। 1 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने पहले सचिवालय फिर सरकारी पी.टी.वी चैनल के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की। पाकिस्तान में करीब बीस दिनों से यह संकट चल रहा है। इमरान खान और ताहिरुल अल कादरी के समर्थकों का कहना है कि नवाज़ शरीफ जिस चुनाव को जीतकर आएं हैं उसमें धांधली हुई थी। इसलिए दोबारा चुनाव होने चाहिए।