खबर लहरिया बुंदेलखंड वेतन नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठे महोबा जिले के कर्मचारी

वेतन नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठे महोबा जिले के कर्मचारी

जिला महोबा। सहकारी समिति में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है किसी को एक साल तो किसी को दो साल से वेतन नहीं मिला हैं। हम किसानों से सूखा और ओला गिरने के कारण वसूली नहीं कर पाए हैं। इस कारण हमारा वेतन रोका गया है इससे परेशान हो कर हम विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर रहें हैं।
उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के महामंत्री राकेश कुमार दिवेदी का कहना है कि सहकारी समिति में काम करने वाले कर्मचारियों को दो तीन साल से वेतन नहीं मिला हैं।इस लिए कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है।सचिव जयप्रकाश ने बताया कि वेतन न मिलने से बच्चे भूखे मर रहें हैं।
इस लिय इस धरना प्रदर्शन में पूरा उत्तर प्रदेश शामिल हैं। सचिव अनुरागी का कहना है कि मैं सन 1984 से समिति में में काम कर रहा हूँ परन्तु आज तक कभी नियमित रूप से वेतन नहीं मिला है।
किसान मदन लाल मिश्रा ने बताया कि जब तक वेतन नहीं मिलेगी हड़ताल जारी  रहेगी।
सहायक निबंधक अनिल कुमार का कहना है कि कर्मचारियों की समस्या का जल्द ही हल निकला जाएगा।
03/11/2017 को प्रकाशित

बाईलाइन-श्यामकली