खबर लहरिया मनोरंजन ओसामा बिन लादेन था बॉलीवुड गानों का दीवाना

ओसामा बिन लादेन था बॉलीवुड गानों का दीवाना

फोटो साभार: विकिपीडिया

बंदूकों से खेलने वाला खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन कार्टून फिल्में देखने और वीडियो गेम खेलने का शौकीन था। यही नहीं, लादेन को बॉलीवुड गायक कुमार शानू और अलका याज्ञनिक भी बड़े पसंद थे।
2011 में आतंकी गुट अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के छह साल बाद अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने उसकी मौत से जुड़े कुछ दस्तावेज जारी किए हैं।
सीआईए के निर्देशक माइक पोमइयो ने ये दस्तावेज जारी करते हुए बताया कि लादेन के घर जो सामान बरामद किया गया उनमें उसका लैपटॉप और कंप्यूटर भी शामिल था। इनमें बच्चों की पसंदीदा कार्टून फिल्मों और वीडियो गेम्स का संग्रह है। बताया जाता है कि किसी प्रकार फोन, इंटरनेट आदि से दूर खुद को एक गुमनाम दुनिया में छिपा कर रखने वाला लादेन इन फिल्मों के सहारे अपना समय व्यतीत करता था। इतना ही नहीं उसके संग्रह में कुछ किताबें और पॉर्न फिल्में भी मिली हैं।
ओसामा भारतीय मीडिया और यहां के संगीत का भी दीवाना था। उसके संग्रह में उदित नारायण, कुमार शानू तथा अलका याज्ञनिक के गानों का भी भंडार था। उसके संग्रह में हॉकी मैच के कई रोमांचकारी मुकाबले भी शामिल हैं।
बता दें कि अमेरिकी सील कमांडोज ने 2011 में लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके घर पर मुठभेड़ में मार गिराया था।