खबर लहरिया औरतें काम पर मिताली राज

मिताली राज

साभार: मिताली राज/फेसबुक

  • मिताली का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर में हुआ था।
  • वह भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान हैं।
  • मिताली एक भरतनाट्यम् डांसर भी हैं।
  • उनके माता लीला राज एक अधिकारी थी।
  • मिताली अपने भाई के क्रिकेट कोचिंग से गेंद घुमाना सीखा था।
  • जब क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने उन्हें देखा तो कहा कि वह एक दिन अच्छी क्रिकेटर बनेंगी।
  • मिताली ने 1999 में पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लिया।
  • मिताली की ही कप्तानी में ‘2005 का महिला विश्वकप’ भारत के हाथों में आया।
  • उन्होंने 167 वनडे में 5407 रन बनाए हैं। वहीं 63 टी- 20 में 1708 रन बनाए हैं।