खबर लहरिया राजनीति बंग्लादेश में हिंसा जारी, ट्रेन दुर्घटना में लोग घायल

बंग्लादेश में हिंसा जारी, ट्रेन दुर्घटना में लोग घायल

28-11-13 Desh Videsh - Bangladesh Protestsढाका, बंग्लादेश। जनवरी में होने वाले राष्ट्र चुनावों को लेकर बंग्लादेश में हिंसा का माहौल कई महीनों से बना हुआ है। 25 नवंबर को घोषणा की गई कि 5 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके बाद हिंसा और भी भड़की। विरोधियों ने ट्रेन की पटरी उखाड़ दीं। 27 नवंबर को राजधानी ढाका के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई। दर्जनों लोग घायल हुए। पूरे देश में दुकानें, दफ्तर और साधन ठप रहे।
नियम के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को चुनावों के नब्बे दिन पहले ही अपने पद त्यागने थे जिससे कि एक नई निष्पक्ष सरकार राष्ट्र चुनाव का संचालन करे। विरोधी पार्टियों की मांग है कि अभी की सरकार फौरन अपने पद छोड़े और चुनाव की डेट को आगे बढ़ाया जाए।
पिछले एक महीने में इन प्रदर्शनों में हुई हिंसा में कम से कम सैंतिस लोग मर चुके हैं और देश की अर्थव्यवस्क्था को भी भारी नुकसान हुआ है।