खबर लहरिया राजनीति छात्रा की आत्महत्या का मामला गरमाया

छात्रा की आत्महत्या का मामला गरमाया

कर्नाटक। राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने बेंग्लुरु स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल की छात्रा मोनाली महाला के आत्महत्या के मामले पर पुलिस और ब्लाक एजुकेशन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। 19 जनवरी को मोनाली ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
दरअसल मोनाली महाला को स्कूल से 18 जनवरी को स्कूल से डेढ़ दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। मोनाली के मां बाप को एक चिट्ठी भी स्कूल की तरफ से भेजी गई थी जिसमें सस्पेंड करने का कारण लिखा था। इसमें कहा गया था कि मोनाली को खेल के मैदान में एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मोनाली को डेढ़ दिन के लिए सस्पेंड किया जा रहा है। 19 जनवरी को मोनाली ने आत्महत्या कर ली। मोनाली ने 18 जनवरी को ही प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि मैं मैदान में केवल अपने दोस्त के साथ गले मिली थी। मामले की जांच होनी चाहिए।