खबर लहरिया राजनीति छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण

14-11-13 Chhattisgarh BJP14-11-13 Chhattisgarh Congressछत्तीसगढ़। देश के छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 नवंबर को हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल अड़सठ प्रतिशत जनता ने वोट डाले। राज्य में 19 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी।
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में नक्सलवादियों की ओर से चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की संभावना थी पर लोगों ने बस्तर और राजनंदगांव जैसे जिलों में भी भारी मात्रा में वोट डाले। लेकिन दन्तेवाड़ा जिले में नक्सलवादी हमले में सी.आर.पी.एफ. का एक कौन्स्टेबल गोलीबारी में मारा गया। अन्य इलाकों में पुलिस ने दस बम पकड़े।
पिछले दो बार से राज्य में भाजपा की सरकार रही है और अब मुख्यमंत्री रमन सिंह तीसरी पारी के लिए लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भी इस चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली है। दूसरे चरण की वोटिंग 19 नवंबर को होगी और गिनती के लिए 8 दिसंबर का दिन तय किया गया है।