खबर लहरिया बुंदेलखंड गड्ढे, जो कभी सड़क थी! देखिए महोबा से हमारी रिपोर्ट

गड्ढे, जो कभी सड़क थी! देखिए महोबा से हमारी रिपोर्ट

जिला महोबा, कस्बा कबरई, गांव रिवई। सरकार सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करनें  के लिए कह तो रही है परन्तु अभी भी ऐसी कई सडकें है जिसमें बहुत गड्ढ़े हैं। ऐसी ही यहां पन्द्रह किलोमीटर सड़क हैं। अवैध ट्रकों के निकलनें से इस सड़क में गड्ढ़े हो गये हैं। जिसमें जिला प्रशासन और खनिज विभाग की लापरवाही देखने को मिलती हैं। सड़क इतनी ज्यादा ख़राब है कि एक महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अधिषाशी अभियंता आर.पी.राम का कहना है कि ट्रक ज्यादा निकल रहे हैं तो इसको रोकनें के लिए कार्यवाई  की जायेंगी।ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने का काम किया जायेगा
राजा सिंह और बल्लू का कहना है कि पांच साल से पन्द्रह किलोमीटर सड़क खराब पड़ी है।ओवर लोडिंग ट्रक निकलने के कारण सड़क में गड्ढ़े हो गये हैं।सड़क की हालत इतनी ख़राब है की बीमार लोग मर जायेगें लेकिन सड़क पार नहीं कर सकतें हैं।
स्कूल के बच्चे राकेश और सोमवती का कहना है कि साइकिल पढ़ने जा रहे थे लेकिन ख़राब सड़क के कारण बीच से लौट  आये हैं। इस तरह हमारी पढ़ाई पूरी नहीं होती है।

बाईलाइन सुनीता-प्रजापति

03/10/2017 को प्रकाशित