खबर लहरिया राजनीति कार्यकर्ताओं पर सरकार की नज़र?

कार्यकर्ताओं पर सरकार की नज़र?

protestनई दिल्ली। हाल ही में गैरसरकारी संस्थाओं पर सरकार की एक खूफिया रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट के अनुसार सरकार के आसूचना ब्यूरो ने कुछ संस्थाओं और उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं पर देश के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ भारतीय संस्थाएं जिन को विदेश से पैसा मिलता है, वे विदेशी ताकतों के हित के लिए देश में विकास नहीं होने दे रही हैं। इनमें ज़्यादातर ऐसी संस्थाओं का नाम है जो पर्यावरण के लिए और परमाणु हथियारों के खिलाफ काम कर रही हैं। अकसर इन संस्थाओं ने सरकार की परियोजनाओं से लोगों को होने वाले नुकसान पर सवाल उठाए हैं और इनका विरोध किया है।
दिल्ली में कुछ कार्यकर्ताओं ने इस रिपोर्ट का विरोध किया। सरकार ने इस रिपोर्ट की कोई पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि यह रिपोर्ट पुरानी सरकार ने बनवाई थी।