खबर लहरिया राजनीति कनाडा में भयानक रेल दुर्घटना

कनाडा में भयानक रेल दुर्घटना

canada rail black an white

ट्रेन के बहत्तर डब्बे पटरी से उतरे

क्यूबैक, कनाडा। अमेरिका के पास के देश कनाडा में 6 जुलाई को तेल के टैंकर के बहत्तर डब्बे पटरी से उतरकर ग्यारह किलोमीटर तक क्यूबैक राज्य के लैक मेगान्टिक शहर के अंदर तक आ पहुंचे। पांच डब्बे एक एक करके फट गए। घटना में तीस इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं और पचास लोगों के मरने की संभावना है।
मशीन से चलने वाली ये माल गाड़ी सौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी। ट्रेन के शहर में घुस आने से तीस लोग मारे गए। बीस लापता लोगों को मरा हुआ ही माना जा रहा है। सरकार ने आसपास के दो हज़ार लोगों के घर खाली कराए। डेढ़ सौ दमकल कर्मी दो दिन तक आग को काबू में करने की कोशिश में लगे रहे। इस घटना का पर्यावरण पर भी असर हुआ है। इलाके की शौडीयेर नदी में एक लाख लीटर तेल फैल गया है और वायु में ज़हरीली गैस दो दिनों तक खतरे को बनाए रखी थी।