खबर लहरिया राजनीति अमेरिका की सीरिया पर हमले की तैयारी

अमेरिका की सीरिया पर हमले की तैयारी

Syrian_

सीरिया का झंडा

america

अमेरिका का झंडा

नई दिल्ली। अमेरिकी संसद की एक महत्वपूर्ण समिति ने 5 अगस्त को सीरिया पर हमला करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि समिति ने मंजूरी देने के साथ यह भी कहा है कि हमला सीमित छोटी सेना के साथ होना चाहिए। हमले की समय सीमा नब्बे दिन तय की गई है। इस प्रस्ताव को संसद के दूसरे हिस्से में मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
उधर रूस देश ने अमेरिका का कड़ा विरोध किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र (193 देशों का अंतरराष्ट्रीय संगठन) से मंजूरी लिए बिना अमेरिका अगर ऐसा करता है तो इसे अवैध माना जाएगा।
दूसरी ओर, अकार अमेरिका का सााि देने वाले भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश ने भी इस बार एक होकर कहा कि इस मुद्दे को शांती से सुलझाना चाहिए।