खबर लहरिया छतरपुर महिला जागृति मंच ने कराया रोजा इफ्तार, देश में एकता अमन चैन की मांगी दुआएं

महिला जागृति मंच ने कराया रोजा इफ्तार, देश में एकता अमन चैन की मांगी दुआएं

छतरपुर जिले में गुनाहों की आदत छुड़ा मेरे मोला, मुझे नेक इंशा बना मेरे मोला, माहे रमजान पर एकता का संदेश देते हुए हिन्दू मुस्लिम महिलाओं व बच्चियो ने गुनाहों से तौबा कर देश में एकता अमन चैन की दुआएं मांग किया रोज अफ्तार, महिला जागृति मंच की संचालिका अफसर जहां ने नारायणपुरा स्थित नटपुरवा में कराया रोज अफ्तार, पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम को सभी ने एकसाथ मिलकर किया रोज अफ्तार, अफ़सर जहां ने कहा हम सभी को भेदभाव मिटाकर एक साथ भाई चारे के साथ रहना होगा तभी देश का विकास होगा, उन्होंने रब से दुआ मांगते हुए कहा कि हिन्दू मुस्लिम एक ही थाली में खाये ऐसा हिंदुस्तान बना दे या मोला..महिला जागृति मंच की तरफ से आज नटपुरवा में मुस्लिम किशोरी और दलित किशोरियों के साथ रोजा इफ्तार किया गया है जिसमें दोनों किशोरियों को एक साथ बैठाकर यह बताया गया है के हम सब एक हैं और हिंदू मुस्लिम में कोई भी दुआ नहीं है यह कार्यक्रम छतरपुर महिला जागृति मंच की हेड अफसर जहां की तरफ से किया गया था जिसमें काफी मुस्लिम किशोरी और दलित किशोरी भी मौजूद रहे