खबर लहरिया चित्रकूट पानी ही नहीं जाति भी एक समस्या है , देखिये चित्रकूट जिले के इटवा गाँव की समस्या

पानी ही नहीं जाति भी एक समस्या है , देखिये चित्रकूट जिले के इटवा गाँव की समस्या

जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव इटवा, खटने मुहल्ला. यहाँ लगभग 3 साल से पानी की समस्या हो रही है. यहाँ पानी की किल्लत के साथ ही जातिगत भेदभाव भी हो रहा है. यहाँ के लोगों के अनुसार जो पानी का टेंकर आता है वो ब्राह्मण बस्ती में आता है वहां दलितों को पानी नहीं भरने दिया जाता है. अगर लोग भरने लगते है तो उसे गाली गलौज तक करने लगते हैं. वहीँ प्रधान और बीडीओ के अनुसार गाँव में टैंकर भेजा जाता है और जो भी हैंडपंप ख़राब है उसे जल्दी ही ठीक करवा दिया जाएगा. रही बात जातीय भेदभाव की वो लोगों को नहीं करना चाहिए क्योकि ये हमारे संविधान का अपमान है