खबर लहरिया Blog बदायूं: महिला की रेप के बाद हत्या, मुख्य आरोपी महंत अब भी फ़रार, SHO सस्पेंड

बदायूं: महिला की रेप के बाद हत्या, मुख्य आरोपी महंत अब भी फ़रार, SHO सस्पेंड

Woman murdered after rape

उत्तर प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना कोई न कोई हत्या रेप की घटना सामने आती रहती है। 2020 में अगस्त-सितंबर के महीनों में भी प्रदेश के कई जिलों में रेप की ऐसी घिनौनी वारदातें हुई थीं जो किसी के भी जहन से नहीं उतरती। साल 2021के पहले हप्ते यानी 3 जनवरी को बदायूं में रेप के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर पूरे देश मे हलचल मचा दी है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध अहम फैसले लिये है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 3 जनवरी की शाम 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका मंदिर में पूजा करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम और ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दरिंदों ने मृतका के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी चीज भी डालने की कोशिश की। आंगनबाड़ी सहायिका के शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की 4 टीमें दबिश दे रही है।

परिवार की सलामती की दुआ मांगने हर दिन मंदिर जाती थी महिला

Woman murdered after rape

बताया जा रहा है कि महिला लगभग हर दिन अपने परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगने मंदिर जाती थी लेकिन क्या पता था कि उसे पुजारी के रूप में मौजूद हैवान उसे मौत देगा। बताया जा रहा है कि वह मंदिर गई थी और देर रात मंदिर का पुजारी अपने चेलों के साथ उसका शव घर के बाहर यह कहकर फेंक गया कि वह मंदिर के कुएं में गिर गई थी।

कई बार फोन करने के बाद भी नहीं आई पुलिस

मृतिका के बेटे ने बताया है कि रात लगभग ग्यारह बजकर 30 मिनट पर दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो लगा कि मम्मी आ गई हैं। जब दरवाजा खोला तो पुजारी का चेला वेदराम था पूछने पर बताया कि तुम्हारी माँ कुएं में गिर गई थी। यह कहकर वह चला गया। मम्मी का शरीर खून से लथपथ देख हमें लगा कि मम्मी को मारा पीटा होगा तो पुलिस को फोन लगाया लेकिन कोई नहीं आया। जब दूसरे दिन शव लेकर थाने पहुंचे तब एफआईआर दर्ज हुई। गांव वालों के नाराजगी जताने पर तीसरे दिन पोस्टमार्टम हुआ। और मामले को बढ़ता देख पोस्टमार्टम करा दिया गया।

बसपा प्रमुख मायावती ने की घटना की निंदा

बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति दुःखद व अति निन्दनीय है। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।”

मुख्य आरोपी बाबा फरार, 50 हजार का इनाम

नवभारत टाइम्स समाचार पत्र से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना का मुख्य आरोप बाबा सत्यनारायण फरार है। उसके चेले वेदराम व जसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबा की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं।