खबर लहरिया जिला मुश्किलों से नजरें मिलकर आसमां से आगे पहुंचना है- सिंगर छाया

मुश्किलों से नजरें मिलकर आसमां से आगे पहुंचना है- सिंगर छाया

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ मोहल्ला पुरानी तहसील की रहने वाली छाया शर्मा कक्षा 11 की छात्रा है। उन्होंने 3 साल से सिंगिंग अपनाया है। कहते हैं कि सिंगिंग मेरा फेवरेट है पहले भी मैं सिंगिन की आभी थी और मैं चाहती हूं कि सिंगिंग से ही मेरा का रियल बने। छाया बताती हैं की सिंगिंग इसलिए मैंने अपनाया है कि मेरे घर से लेकर स्कूल तक का सपोर्ट रहता है।

सिंगिन के मैंने फार्म भरा है पार्टी भी सपोर्ट किया है। कहते हैं कि जो लोग कहते हैं कि अगर लोग पढ़ते हैं तो सिंगी नहीं करते हैं। ऐसा कुछ नहीं है मैं पढ़ाई भी करती हूं और फ्री टाइम जब भी होता है तो मैं सिंगिन सिखती हूं मुझे बचपन से ही शौक था। इसलिए मैं घर में गाती हूं और बजाते हैं। जहां पर पार्टी सपोर्ट करना होता है वहां भी मैं जाती हूं।

अच्छी होगी इसीलिए मैं यह काम कर रही हूं सिंगिंग के मेरे टीचर थे उनसे थोड़ा बहुत सीखा है और घर में सिखती रहते हैं। मैं कैलाश खेर के गाने ज्यादा पसंद करती हूं क्योंकि उस गानों में भाव ज्यादा रहता है। लता मंगेश के गीत पसंद करते हैं उस में चूर रहता है और अच्छी तरह के गाने होते हैं। अभी तक में जैसे मेरे प्रोग्राम में गाने की मांग थी। वैसे मैंने गाया है भजन भी जाया है गजल जैसे गाना गाया है।

जो कैलाश खेर के गाने होते हैं उसी में मैंने फॉर्म भरा है और पार्टिसिपेट किया है ऑनलाइन फार्म भरे हैं। मैंने एक गाना गाया था कैलाश खेर। सेकंड राउंड में गाना गाया था उसमें भी निकल गए थे पर थर्ड राउंड के लिए वोटिंग चाहिए थी। जिसमें काफी लोगों ने मुझे वोट दिया है वह वोट मोबाइल से ही देना था जिससे काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया तो मुझे और लग रहा है कि अगर मैं अच्छे गाती हूं इसीलिए लोग मुझे सपोर्ट करते हैं। और मैंने अपना कैरियर बना लिया है कि मुझे एक अच्छी सिंगर बनना है।

हां यह है कि महिलाओं के लिए और बेटियों के लिए बहुत होती हैं। उनके लिए कुछ काम बांटे गए हैं यह सब पुरुष ही बैठे हुए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि घर के ही काम करते रहे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। जहां पर हमारा मन कर रहा है जिस फील्ड में उस फील्ड को हमें करके दिखाना चाहिए हम भी कम नहीं है किसी से। इसीलिए मैंने अपना लिया है सेकंड राउंड के लिए मुझे कैलाश खेर के मैं जो फॉर्म भरा था उसमें वोटिंग भी पढ़नी थी। जिससे सब लोगों ने ऑनलाइन मोबाइल से मुझे वोटिंग किया है। जैसे सब लोगों को मैं देखती थी कि सिंगार हैं और गाते थे। उसी तरह से मैं अपने को भी देखना चाहती हूं कि आगे मैं अच्छी सिंगर मनु और मेरी सिंगर से ही पहचान हो।