खबर लहरिया Blog उत्तर प्रदेश किसान कर्ज़ माफ़ी योजना 2021- जानिए लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश किसान कर्ज़ माफ़ी योजना 2021- जानिए लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

Uttar Pradesh Kisan loan waiver scheme 2021

उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना 2021,  इस योजना की शुरुआत 9 जुलाई 2017 को राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों का राज्य सरकार द्वारा एक लाख तक का कृषि ऋण माफ किया जायेगा छोटे और सीमांत किसानों को ऋण वापस चुका पाना काफ़ी मुश्किल होता है, जिसकी वजह से उन्हें अन्य कई परेशानियां भी उठानी पड़ती है। इसलिए, नई यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना 2021 सिर्फ उन किसानों को आवेदन की इज़ाज़त देगी जिनके पास आकार में 2 हेक्टेयर से कम यानी माप में 5 एकड़ से अधिक खेत नहीं है।

ये भी पढ़ो : जय किसान ऋण माफी योजना के तहत पन्ना जिले में हुई कर्जमाफी

2021 योजना के लाभ

????कम ज़मीन वाले छोटे किसानों का कर्ज़ा माफ किया जाएगा।

????छोटे किसानों का 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

????जिन किसानों ने 25 मार्च, 2016 से पहले कृषि ऋण लिया था, उन किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।

????ऋण मुक्ति के अलावा कई किसानों के ब्याज पर छूट प्रदान किया जाएगा।

????सभी वर्गों के किसान इस योजना के अंतर्गत फायदा उठा सकते हैं।

????इस योजना से किसानों की परेशानियां दूर होंगी। किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। फसल का उत्पादन को बढ़ाने हेतु किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

????इस योजना के तहत यूपी के लगभग 86 लाख किसान अपने द्वारा लिए गए फसल ऋण से मुक्त हो जाएंगे।

????इस योजना के तहत जिला सहकारी बैंक से लिया गया ऋण ही माफ़ किया जायेगा

योजना की पात्रता

????इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के किसान ही ले सकते हैं।

????किसान ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं, अन्य व्यवसाय वाले नागरिक आवेदन नहीं कर सकते।

????जिन किसानों की जमीन 2 हेक्टेयर तक है, वही किसान लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

????आवेदक के पास बैंक अकाउंट पासबुक होना ज़रूरी है।

????बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना आवश्यक है।

????ज़मीन की जानकारी देना बहुत ज़रूरी देनी है, तभी किसान आवेदन कर पाएगा।

आवदेन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

????आधार कार्ड

????भूमि से जुड़े दस्तावेज़

????आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

????पहचान पत्र

????बैंक अकाउंट पासबुक

????मोबाइल नंबर

????पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवदेन की प्रक्रिया

???? आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि 

https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ यह है।

????इसके बादउत्तर प्रदेश कर्ज माफीराहत योजनाके अंतर्गत आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।

???? फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट (दाखिल करें) बटन पर क्लिक करना होगा।

????सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा। इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जितने भी उम्मीदवारों ने आवदेन किया है, उन सभी का डाटा चेक करने के बाद विभागीय अधिकारी एक सूची तैयार करेंगे। सूची के अनुसार ही किसानों को कर्ज माफी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ो : किसान कर्जमाफी का पैसा बैंक में आने के बाद सरकार ने फिर लिया वापस देखिए चित्रकूट से

आवदेन सूची में नाम इस तरह से देखें

Uttar Pradesh Kisan loan waiver scheme 2021

????आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

????इसके बादऋण मोचन की स्थिति देखेंका विकल्प दिखाई देगा।

????इस विकल्प को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।

????इस नए पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे कि बैंक, जिला, शाखा, क्रेडिट कार्ड विवरण आदि भरना होगा।

????सब भरने के बाद सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा।

????इसके बाद ऋण मोचन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

????स्थिति से साफ हो जाएगा कि किसान का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या नहीं यानी आवेदक को लाभ प्राप्त होगा या नहीं।