खबर लहरिया क्राइम पुरुष जागरूकता के लिए क्या है उपाय ? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट

पुरुष जागरूकता के लिए क्या है उपाय ? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट

पुरुष जागरूकता के लिए क्या है उपाय ? देखिये जासूस या जर्नलिस्ट

नमस्कार दोस्तों !! मैं हूं गीता लेकर आई हूं अपना शो जासूस या जर्नलिस्ट। दोस्तों इस बढ़ती हिंसा ने तो हद पार कर दी है सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाती हैं और कई तरह के कानून बनाती है,लेकिन पुरुषों को किस तरह से जागरूक किया जाता है? ऐसा कोई ठोस और कदम क्यों नहीं उठाया जाता है? यही कारण है की लोग हैवानियत पर उतर आते हैं। जैसे की 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप और मारपीट की घटना का मामला सामने आया जिसको सुनते ही मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए। शायद आप भी इस घटना को सुन कर हैरान हो जाएगें तो बने रहिऐ पूरे वीडियो देखने के लिए मेरे साथ जासूस या जर्नलिस्ट पर। जर्नलिस्ट

मामला चितत्रकूट जिले के पहाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। जहां 4 जुलाई को आम की रखवाली कर रही एक 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप का मामला समने आया| आज एक महीना हो गए लेकिन उस महिला की स्थिति यह है कि वह चारपाई से उठ नहीं पा रही | यहां तक की चारपाई ही उसका शौचालय भी बन गया है तो क्या आप भी सुना और जानना चाहेंगे इस घटना के पीछे का कारण तो आइए सुनते हैं।

पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि आम की रखवाली कर रही उनकी बुजुर्ग मां को शाम के समय गाँव के ही छग्गू नाम के वक्ती ने पीछे से जाकर दबोच लिया और उसके साथ रेप और मारपीट की। जब सुबह वह लोग खेत पहुंचे तो उनकी मां ने रोते बिलखते बेटों से पुरी दास्तान बताई| जिससे गुस्साए बेटों ने उस व्यक्ति की खोजना शुरू किया और छंग्गू नाम का व्यक्ति गांव के ही पास चौराहे में मिल भी गया। उन्होंने उसको पकड़ा और धमकाया लेकिन वह उस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था। वहां खड़े और लोगों ने भी उसको काफी बेइज्जत किया, इसके बाद उस बुजुर्ग महिला के बेटों ने उसको पकड़ कर महिला के सामने खड़ा किया और 112 डायल नंबर को फोन भी कर दिया। फिलहाल अब वह आरोपी जेल में है, लेकिन महिला की हालत एक महीना बीतने के बाद भी गंभीर है और वह उठने बैठने चलने फिरने को तरस रही है।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह हर साल की तरह इस बार भी खेत में झोपडी बना कर आम की रखवाली कर रही थी। तभी अचानक गांव का छंग्गू वहां पहुंचा और पिछे से पकड़ लिया| उसने काफी चीखा चिल्लाया लेकिन बुजुर्ग महिला की आवाज भी कितनी निकलती है| आसपास कोई ना होने के कारण उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला को बहुत गंदे गंदे शब्द बोले गाली गलौज किया और रेप किया इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की जिससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं| इसलिए वह चाहती है कि जिस तरह से मेरे साथ हैवानियत की गई है | उसी तरह उस को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घिनौनी हरकत करने से डरे।

जब हम इस मामले की गहराई तक गये तो लोगों ने बताया कि छग्गू बहुत ही घटिया आदमी है। वह आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं करता रहता है जिससे उसका परिवार भी बहुत परेशान है| लेकिन जो उसने बुजुर्ग महिला के साथ किया है वह बिल्कुल ठीक नहीं है, ऐसे व्यक्ति को तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए| तक किसी व्यक्ति को ना मिली हो इतना ही नहीं जब से उस बुजुर्ग महिला के साथ यह घटना हुई तब से ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश है। वह बुजुर्ग महिला तो दादी के सामान है| इस लिए लोगों को डर है कि जेल से छूट कर आया तो किसी के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम ना दे इसलिए उसको कडी सजा दी जाए।

अब सवाल यह उठता है कि इस समय इतना ज्यादा क्राइम बढ़ रहा है आखिरकार क्यों ? क्योंकि अगर मैं बात करूं जुलाई के महीने कि तो हमारे बुंदेलखंड में बांदा और चित्रकूट महोबा में तीन ऐसे केस हमारी कबरेज में सामने आए हैं जो बुजुर्ग महिलाओं के साथ ही हुए हैं तो आखिरकार जब बुजुर्ग महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी की महिलाएं और लड़कियां कैसे सुरक्षित रहेंगी और कौन इसका जिम्मेदार है| समाज,प्रसाशन या कोई और ये मेरा सवाल भी है?

तो यह थी मेरी आज की जासूसी भरी कहानी, अगली बार फिर मिलूंगी, किसी नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूस या जर्नलिस्ट पर और हां दोस्तों अगर अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया तो अभी ही कर लीजिए। कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट भी करिए, ताकि मैं आपके सवालों के जवाब दे सकूं और अगर आपके यहां भी हैं ऐसे कोई मुद्दे तो मुझे जरूर बताइए मैं उन पर भी चर्चा करूंगी तो अब चलती हूं मैं नमस्कार!

ये भी देखें:

मर्दानी ताकत’ खोने के डर से नसबंदी नहीं कराते पुरुष? बोलेंगे बुलवायेंगे हंस कर सब कह जायेंगे

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)